शाहरुख को जब यह फिल्म ऑफर हुई तो उनका मानना था कि उन्हें उन पर रोमांटिक फिल्म शूट नहीं करेगी क्योंकि वो खुद को गुड लुकिंग नहीं मानते थे। आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा ने उन्हें भरोसा दिलाया तब वह माने।
शाहरुख को जब यह फिल्म ऑफर हुई तो उनका मानना था कि उन्हें उन पर रोमांटिक फिल्म शूट नहीं करेगी क्योंकि वो खुद को गुड लुकिंग नहीं मानते थे। आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा ने उन्हें भरोसा दिलाया तब वह माने।
शुरुआत में शाहरुख को अपना राज का किरदार एक पैंज़ी फूल के जैसा नाज़ुक और लाचार लगा लेकिन बाद में उन्हें चरित्र की गहराई और मज़बूती पूरी तरह समझ में आने लगी।
शाहरुख ने मिन्नते करके निर्माता निर्देशक से कह कह कर ज़बरदस्ती एक्शन सीन फिल्म डलवाए हालांकि यश और आदित्य चोपड़ा की सोच बिल्कुल अलग थी।
फिल्म देखकर शाहरुख ने यश चोपड़ा से कहा कि यह फिल्म उनके लिए वैसे ही निर्णायक साबित होगी जैसे कि अमिताभ बच्चन के लिए दीवार हुई थी।
'तुझे देखा तो यह जाना सनम' को हरियाणा में गाँव में शूट किया जा रहा था। पंचायत की अनुमति होने के बावजूद वहां के निजी निवासी अड़ गए और शूटिंग को रुकवा दिया। ऐसे में शाहरुख खान का हरियाणवी एक्सेंट काम आया और उन्होंने गांव वालों को पटा लिया और इस तरह शूट हुआ यह गाना।
आपको जानकर हैरानी होगी की मशहूर सीन जिसमें शाहरुख और अमरीश पुरी कबूतरों को दाना डाल रहे हैं और आओ आओ पुकार रहे हैं एकदम बिना तैयारी के बिना स्क्रिप्ट के शूट किया गया था। शायद इसीलिए यह सीन इतना मजेदार और वास्तविक करता है।
‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ गाने को आपने चाहे हजार बार देखा हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके टेबल क्लॉथ वाले डांस स्टेप्स को शाहरुख खान ने सिर्फ एक टेक में ही शूट कर दिया था।
1999 में एक बार फिर डेविड धवन सलमान ख़ान को प्रेम के रूप में लेके आए। इसमें प्रेम मियां 22 हीरोइनों से इश्क फरमाते नजर आए यानी कि करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन। जबरदस्त कॉमेडी, ताबड़तोड़ म्यूजिक और प्रेम का जादू, जनाब कैसे ना होती यह फिल्म सुपरहिट।
हैरतअंगेज बात है कि इतनी जबरदस्त फिल्म की स्क्रिप्ट आदित्य चोपड़ा ने सिर्फ तीन से चार हफ्तों में लिखी थी।
हालांकि सरोज खान यश चोपड़ा जितने भी अनुभवी लोग थे उनके कई सुझाव आदित्य चोपड़ा ने नजरअंदाज कर दिए और सिर्फ अपनी मन की सुनी। नतीजा आपके सामने है।
अनुपम खेर की ख़्वाहिश थी कि वह अमरीश पुरी वाला रोल करें जो कि बड़ा रोल था लेकिन आदित्य ने उनकी एक नहीं सुनी और साफ इनकार कर दिया।
यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के अनुसार अनुपम क्षेत्र के लाइव दर्शन यश चोपड़ा की ऊपर आधारित था। उनके अनुसार यश जी अपने बेटों से पिता की जगह हमेशा दोस्तों की तरह आचरण करते थे।