
Why Shakti Kapoor Apologised to Govinda? इसमें कोई शक नहीं कि अपने गोविंदा यानी चीची बेहद लोकप्रिय फिल्म अभिनेता हैं। अगर हम कहें कि गोविंदा की किसी हीरोइन से ज्यादा शक्ति कपूर के साथ जोड़ी ज्यादा जमी है तो कोई गलत नहीं होगा। दोनों ने लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ साथ काम किया है। लेकिन एक दौर ऐसा भी आया था जब गोविंदा और शक्ति कपूर रिश्ते में खटास आ गई थी। ऐसा क्या हो गया था और क्यों मांगी थी शक्ति कपूर ने गोविंदा से माफ़ी इस लेख में हम इस बात की चर्चा करेंगे।
गोविन्दा को कामयाबी भी जल्दी मिली और निराशा भी

यह बात उन दिनों की है जब गोविंदा नए-नए फिल्म इंडस्ट्री में आए थे और उनकी दो फिल्में लज़ाम और लव 86 काफी कामयाब हुई थीं। फ़िल्म इलज़ाम और लव 86 की कामयाबी के बाद गोविंदा ने एक बहुत बड़ी ग़लती कर ली थी। उन्होंने सोचे समझे बग़ैर ढेर सारी फ़िल्में साइन कर ली थीं। करीर के शुरुआत में ही यह उनकी बहुत बड़ी ग़लती साबित हुई थी। गोविंदा को ब्रेक देने वाले प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने उन्हें इसके बिलकुल उलट यह मशविरा दिया था कि वह सिर्फ़ चुनिंदा अच्छी फ़िल्में ही साइन करें मगर गोविन्दा ने बिलकुल इसके विपरीत किया।
तजुर्बे की कमी कायिए या जवानी का जोश, गोविंदा ने पहलाज जी के मशविरे पर अमल नहीं किया। वह अंधाधुंध बहुत सारी फ़िलें साइन करते चले गए। नतीजा यह हुआ कि गोविन्दा की फ़िल्में फ्लॉप होने लगीं। मसला यहाँ तक पहुँच गया कि पहलाज निहलानी ने अपने दूसरे प्रोडक्शन में गोविंदा को रिपीट नहीं करते हुए नए हीरो चंकी पांडे को ब्रेक दे दी। फ़िल्म थी ‘आग ही आग’। फ़िल्म ‘आग ही आग’ की सक्सेस पार्टी में पहलाज निहलानी ने गोविंदा को भी बुलाया।
एक फ़िल्मी पार्टी में शक्ति ने कैसे तोड़ा गोविन्दा का दिल


गोविंदा जब इस पार्टी में पहुंचे तो वहाँ मौजूद शक्ति कपूर और डायरेक्टर बी सुभाष ने गोविंदा की ख़ूब खिल्ली उड़ाई।दोनो ने मिलकर गोविन्दा को घेर लिया और मज़ाक़ करना शुरू कर दिया। गोविंदा की फ्लॉप फिल्मों पर दोनो ने उल्टी-सीधी टिप्पणियां देने भी शुरू कर दी। अक्सर पार्टियों में दोस्तों में हँसी मज़ाक़ चलती रहती है यह बात थोड़ी ज़रूरत से ज़्यादा हदें पार कर गयी।
शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और बी सुभाष अब गोविन्दा को ज़रूरत से ज़्यादा परेशान कर रहे थे। नशे में धुत्त कमेंट करते हुए दोनो बार बार चंकी पांडे के गले में बाहें डालकर गोविंदा से कुछ ऐसा कहते कि गोविन्दा को आहत पहुँचती। वह चंकी की तरफ़ इशारा कर के कहते की चंकी भविष्य के सूपर-स्टार हैं और गोविन्दा की कहानी अब ख़त्म ही समझी जाए।
धर्मेंद्र ने बीच बचाव किया


शक्ति कपूर और बी सुभाष के नशे में किए इस मजाक से गोविंदा को बहुत धक्का पहुँचा। पार्टी में खड़े अभिनेता धर्मेंद्र इस सारे माज़रे को दूर से देख रहे थे। फिर क्या धर्मेंद्र ने शक्ति कपूर और भी सुभाष को बहुत बुरी तरह से झाड़ दिया और चुप करवा दिया। उस रात निराशा में गोविंदा उस पार्टी से ही चले गए।
शक्ति और बी सुभाष को हुआ ग़लती का एहसास
पार्टी तो खत्म हो गए लेकिन इसकी घाव लेकिन उस घटना के घाव गोविंदा के दिल पर लग गए। शक्ति कपूर और बी सुभाष को भी अपनी गलती का जल्द ही एहसास हो गया। कुछ दिनों बाद शक्ति कपूर और बी सुभाष ने गोविन्दा को फ़ोन किया। दोनो ने गोविंदा से पार्टी वाले दिन की हरकत के लिए माफी मांगी। बात यहीं पर खतम नहीं हुई। इस घटना के बाद गोविंदा की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती तो शक्ति कपूर पूर्ण करके उनको मुबारकबाद देते।
शक्ति और गोविन्दा की दोस्ती: तकरार से प्यार तक
शक्ति कपूर और गोविंदा के रिश्ते सुधारने लगे और गहरी दोस्ती में तब्दील हो गए। दोनों में ना सिर्फ दोस्ती हुई उन्होंने साथ मिलकर न जाने कितनी लाजवाब फिल्मों में अभिनय किया। गोविन्दा ने भी उदारत दिखाई और इस घटना की यादों को हमेशा के लिए दफ़न कर दिया। उन्हें अपने हुनर पर पूरा भरोसा था। आत्मविश्वास के रहते गिविंदा में चंकी पांडे से भी कभी ईर्षा नहीं करी, बल्कि आँखें जैसे हिट फ़िल्म में दोनो ने ज़बरदस्त जलवा दिखाया।
काश वक्त पलट कर दोबारा लौट आए !

गोविन्दा थोड़े समय बाद बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार बने और शक्ति कपूर लगभग उनकी हर फ़िल्म में नज़र आते।कई सालों से गोविंदा और शक्ति कपूर दोनों की फिल्मों में बहुत कम नजर आ रहे हैं। उनके प्रशंसक चाहते हैं कि गोविंदा और शक्ति कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएँ। हम भी यही कामना करते हैं कि गोविंदा और शक्ति कपूर जल्द ही अपना पुराना वाला जादू लेकर फिर से बॉलीवुड पर छा जाएँ और इस फिल्म में अगर चंकी पांडे भी हों तो सोने पर सुहागा होगा। समय का कुछ नहीं पता। क्या मालूम भविष्य में ऐसा ही चमत्कार हमें देखने को मिले।काश वक्त पलट कर दोबारा लौट आए !
Follow us on Facebook for more such untold Shakti Kapoor Facts.