Raj Kumar and Amitabh Bachchan untold stories: बॉलीवुड के डायलॉग किंग राजकुमार जैसा ना कोई अभिनेता आज तक आया है ना आएगा। हुबहू यही बात अमिताभ बच्चन साहब के लिए भी कही जा सकती है। अभिनेता राजकुमार और अमिताभ बच्चन के बीच में कई सारी ऐसी घटनाएं घटी जो बेहद रोचक थी। यह ऐसी घटनाएँ हैं जिनसे पता चलता है कि अमिताभ बच्चन किसी ग़ैरज़रूरी विवाद में पड़ते ही नहीं थे और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखते थे।
राजकुमार अपने ज़माने के सबसे दबंग और अक्खड़ एक्टर माने जाते थे। उनसे उलझना किसी के बस की बात नहीं थी। राजकुमार फ़िल्मों में तो एक से बढ़कर एक संवाद बोलते ही थे, वह निजी ज़िंदगी में भी बड़े मूडी थे और किसी को भी कुछ भी बोल दिया करते थे। इसके बावजूद क्योंकि वह इतने महान अभिनेता थे और उनका एक अलग ही रुतबा था राजकुमार की इज़्ज़त हर छोटा बड़ा डायरेक्टर और एक्टर करता था।
राजकुमार अपने आगे सभी कलाकारों को कम आंकते थे। अमिताभ बच्चन और राजकुमार का भी बहुत बहुत बार आमना सामना हुआ लेकिन अमिताभ बच्चन की चतुराई, शालीनता और सय्यम के कारण कभी किसी विवाद के कारण अमिताभ बच्चन को नुक़सान नहीं हुआ। आइए ऐसे कुछ मज़ेदार क़िस्सों के बारे में जानते हैं।
जब असल ज़िंदगी में राजकुमार ने अमिताभ बच्चन को मारा था ज़बरदस्त अपमानजनक डायलॉग
राजकुमार ने हमेशा अपने आप को डायलाग का बादशाह ही समझा और वह वास्तव में बादशाह थे भी। वो असल जिंदगी में भी तीखे संवाद बोलकर हमेशा चर्चाओं में रहते थे। उनकी बादशाहत की कुछ बानगी जैसे एक बार अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार, राजकुमार आपस में एक समारोह में मुलाकात के दौरान बातें कर रहे थे।
तभी अमिताभ ने बड़ी विनम्रता के साथ राजकुमार के लिए अपनी जगह से उठते हुए कहा कि आप बैठ जाइए। तब तुरंत राजकुमार ने कहा कि “जानी बैठोगे तो आप क्योंकि बीमार आप नज़र आते हो, कमज़ोर आप नजर आते हो।” अमिताभ बच्चन की जगह कोई और ऑफ़र सदी का महानायक होता और इतना लोकप्रिय होता तो राज कुमार से भिड़ जाता। लेकिन अमिताभ ने इस अपमानजनक संवाद को नजर अंदाज करना ही बेहतर समझा।
पार्टी में अमिताभ के सूट की तारीफ़ थी या कुछ और
एक अन्य समारोह में अमिताभ के बेहतरीन सूट को देखकर, महफ़िल में हर जुबां से उन्हें तारीफ़ मिल रही थी। राजकुमार राजकुमार और अमिताभ का भी इस पार्टी में आमना सामना हुआ। राजकुमार ने देखा कि सभी अमिताभ बच्चन के सूट की बेहद तारीफ कर रहे हैं। राजकुमार ने भी अमिताभ के सूट की तारीफ करी और उनसे पूछा कि अमिताभ बच्चन ने किस कपड़े की दुकान से सूट का कपड़ा लिया।
अमिताभ को शायद राजकुमार के के मुँह से तारीफ़ सुनकर आश्चर्य भी हुआ होगा। तभी राजकुमार ने अमिताभ से पूछ बैठे कि टेलर की जानकारी भी उन्हें दे दीजिए। अमिताभ बच्चन सूट के कपड़े की दुकान और टेलर की जानकारी देने ही वाले थे कि कुछ अजीब सा हुआ।
राजकुमार अमिताभ से बोले कि ‘मेरे घर के पर्दे खराब हो गए हैं। मैं ऐसे सूट के कपड़े से अपने पर्दे बनवाना चाहूंगा।’ ऐसा उन्होंने अमिताभ से तब कहा जब उक्त समारोह में अमिताभ अपने सूट की हर जुबां से मिल रही तारीफ़ के बाद राजकुमार साहब को सूट के कपड़े की दुकान और टेलर की जानकारी देने ही वाले थे। अब समझ लीजिए राजकुमार एक अलग क़िस्म की शख़्सिहत थे जैसे किसी और ही दुनिया से आए हों।
फ़िल्म ज़ंजीर अमिताभ को मिलने के पीछे भी था राजकुमार का अजब रवैया
इसी तरह का एक अन्य वाक़या है कि अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फिल्म जंजीर में अमिताभ के रोल से पहले राजकुमार को यह रोल ऑफर किया गया था। लेकिन राजकुमार को फिल्म निर्माता प्रकाश मेहरा के बालों में लगे चमेली के तेल की खुशबू ज़रा भी पसंद नहीं आई। राजकुमार ने इस मौक़े पर भी अपनी डायलॉगबाज़ी कर डाली। उन्होंने प्रकाश मेहरा को कहा कि ‘तुम जानी अपने तेल को बदल लो।”
प्रकाश मेहरा को यह बात नागवार गुज़री और इस तरह से राजकुमार को जंजीर फिल्म नहीं मिल पाई। उसके बदले अमिताभ बच्चन ने जंजीर में काम करते हुए अपने आपको सुपर स्टार बना लिया।अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में लोग मज़ाक़ मज़ाक़ में कहते हैं कि अगर राजकुमार ने अपना तेल वाला डायलॉग ना बोला होता तो अमिताभ बच्चन इतने बड़े सुपरस्टार ना बनते। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।
जब राजकुमार और अमिताभ एक ही फ़िल्म में आमने सामने आने से कैसे चूँके – Raj Kumar and Amitabh Bachchan untold story
राजकुमार और अमिताभ से जुड़ा एक किस्सा डॉयरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) ने भी सुनाया था। उन्होंने बताया था कैसे राजकुमार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अधिक फीस देने की बात खल गई थी। आइए पूरा क़िस्सा पढ़ते हैं।
एक इंटरव्यू में मनमोहन देसाई ने बताया था कि राजकुमार की फिल्म में बिना उनसे पूछे कोई भी निर्देशक कुछ भी बदलाव नहीं कर सकता था। एक बार जब मनमोहन देसाई जी ने बिना पूछे फिल्म में बदलाव किया तो राजकुमार उनसे नाराज हो गए थे। राजकुमार ने मनमोहन देसाई के फिल्म के सीन और सह कलाकार अमिताभ के रुपये में बढ़ोतरी करने पर बेहद नाराज़गी दिखाई थी और गुस्से में उन्होंने फिल्म ही छोड़ दिया था।
कौन सी थी वो फ़िल्म जिसके लिए राजकुमार और अमिताभ बच्चन (Raj Kumar and Amitabh Bachchan) एक साथ आते पर्दे पर नज़र
दरअसल क़िस्सा उस समय का है जब मनमोहन देसाई एक फिल्म ‘देश प्रेमी’ को बना रहे थे। पहले यह निश्चित हुआ था कि देश प्रेमी फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और राजकुमारकाम करेंगे। किसी कारणवश शत्रुघ्न सिन्हा इस फिल्म में काम करने के लिए राज़ी नहीं हुए। सोच विचार करके मनमोहन देसाई ने वो किरदार अमिताभ बच्चन से करवाने का फ़ैसला किया। अमिताभ भी माँ गये और चर्चित फ़िल्म देश प्रेमी में राजकुमार और अमिताभ की कास्टिंग हो गई।
शत्रुघ्न सिंहा के जगह अमिताभ को कास्ट करने पर राजकुमार की प्रतिक्रिया
यह बात राज कुमार तक भी पहुँची। शत्रुघ्न सिंहा के जगह पर फिल्म में अमिताभ बच्चन को शामिल करने की बात पर राजकुमार ने निर्देशक मनमोहन देसाई से बोले कि फिल्म में उनके रोल से किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं होनी चाहिए।
वह दौर बच्चन का था लेकिन राजकुमार राजकुमार थे
वह अमिताभ बच्चन के सुपर स्टार्डम का दौर था। अमिताभ बच्चन उस समय तक बॉलीवुड में एक नामचीन एक्टर बन चुके थे। इसलिए राजकुमार को डर था कि उनके रोल के साथ नाइंसाफी हो सकती है।एक तरह से राजकुमार ने वाजिब बात कही थी मगर आगे वक़्त को कुछ और ही मंज़ूर था।
राजकुमार की शर्त मान गए मनमोहन देसाई मगर फिर क्या हुआ
निर्देशक मनमोहन देसाई ने राजकुमार की बात मानकर उनके रोल को ज्यों का त्यों बने रहने दिया, लेकिन अमिताभ बच्चन के रोल को उन्होंने कुछ कम कर दिया। अमिताभ बच्चन के रोल को फिल्म में काटने के लिये निर्देशक ने उन्हें राजकुमार से भी ज्यादा पैसा दिया। शायद इस वजह से से कि अमिताभ बच्चन भी खुश रहेंगे और राजकुमार भी।
क्यों ख़फ़ा हो गए राजकुमार
अमिताभ बच्चन तो किसी तरह से मान गये, लेकिन जब राजकुमार को यह बात पता चली की अमिताभ को उनसे ज्यादा पैसा दिया गया है तो वह नाराज हो गए और निर्देशक से बोले कि उन्हें अमिताभ बच्चन से ज्यादा पैसा दिया जाए।
जानी राजकुमार क्या कह बैठे
जानी राजकुमार आख़िर किसी किंग से कम तो थे नहीं। अभिनेता राजकुमार का कहना था कि भले ही अमिताभ बच्चन से उन्हें एक रुपये अधिक मिलें, लेकिन रुपये अधिक होने चाहिए। यह सुनकर निर्देशक मनमोहन देसाई ने राजकुमार के आगे हाथ जोड़ लिया, लेकिन राजकुमार नहीं माने और उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
बॉलीवुड को हुआ बहुत बड़ा नुक़सान
इस तरह एक बहुत बड़ा मौका भारतीय दर्शकों ने गवा दिया जिसमें वह डायलॉग किंग राजकुमार और महान अभिनेता अमिताभ बच्चन को एक साथ स्क्रीन पर देखते। अब मनमोहन देसाई को राजकुमार द्वारा छोड़े चरित्र के लिए नए एक्टर की खोज थी।
इस रोल के लिए बाद में मनमोहन देसाई ने राजकुमार की जगह शम्मी कपूर को ले लिया था। यूं तो फ़िल्म देश प्रेमी अच्छी ख़ासी चली और इसके गीत भी बड़े लोकप्रिय हुए, लेकिन अगर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और राजकुमार एक साथ काम कर रहे होते तो न जाने यह फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होती है। किस्मत और वक्त को कुछ और ही मंजूर था।
Follow us on Facebook for more such untold facts about Raj Kumar and Amitabh Bachchan