Shahrukh Khan followed Salman's footsteps

Is Salman khan behind Shahrukh Khan Success: शाहरुख़ खान ने हाल ही में अपनी दो फिल्मों से तहलका मचा दिया पर आप सभी जानते हैं यह दो फिल्में है ‘पठान’ और ‘जवान’। और भी ज्यादा ग़ौरतलब इसलिए भी है क्योंकि शाहरुख खान कई सालों से बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट रहे थे। फिल्मी पंडितों की माने तो शाहरुख खान ने हताश होकर सलमान खान से कुछ राय ली और सलमान खान का ही नुस्ख़ा अपनाया।

नतीजा आप सबके सामने है। शाहरुख़ का करियर लगभग डूब चुका था, लेकिन अब एक बार ना सिर्फ़ सुर्खियों में है बल्कि ‘किंग खान’ की एक बार फिर बॉलीवुड में ताजपोशी हो गई है। अब सवाल ये उठता है क्या वाकई शाहरुख खान सलमान खान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं?

शाहरुख़ के करियर (Shahrukh Khan Career) का ग्राफ जब गिरता गया

हैप्पी न्यू यियर से ही शारुख़ दर्शकों को शादी की जगह  दुखी करने लगे थे। फिर दिलवाले आई जिसमें दर्शकों का दिल नहीं लगा। फैन  युद्ध अच्छी मूवी थी लेकिन फैंस को पसंद नहीं आई। जब हैरी मेट सेजल में शाहरुख खान अपने चिरपरिचित रोमांटिक अंदाज में आए तो उनकी ही चाहने वाले फैंस को जैसे उनसे कोफ्त हो गई और उनकी रोमांटिक अंदाज वह बर्दाश्त नहीं कर पाए।

उसके बाद आई ज़ीरो, जो कि जगजाहिर है कि बॉक्स ऑफिस पर ज़ीरो ही साबित हुई। बीच में डियर ज़िंदगी और रईस जैसी औसत फिल्में आयीं लेकिन दर्शकों को शाहरुख़ खान से कुछ और उम्मीद थी।

शाहरुख़ नहीं भाँप पा रहे थे क्यों दर्शक उन्हें नकार रहे हैं

आखिर शाहरुख खान क्या गलती कर रहे थे कि दर्शक उनको फिल्म हर फिल्म के बाद रिजेक्ट कर रहे थे। आम जनता की राय तो यही है कि शाहरुख खान अपनी बाहें फैलाकर जो लवर बॉय बनने की कोशिश कर रहे थे, 50 की उम्र पार करने के बाद वह अब दर्शकों के गले से नहीं उतर रहा था। दर्शक अब शाहरुख ब्रांड के रोमांस से ऊब चुके थे।

वही शाहरुख खान जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में दीवाना और डर जैसी फिल्मों में एंटीहीरो से एंट्री करी थी और फिर एक रोमांटिक इमेज चेंज करी थी उसे उम्मीद करी जा रही थी कि वह कुछ तो नया करेंगे। लेकिन शाहरुख खान वही मुस्कुराकर, वही बाहे फैलाकर, गार्डन टेढ़ी करके, हर फिल्में DDLJ के राज बनने की कोशिश कर रहे थे जो अब दर्शकों को नहीं पच रहा था। 

शाहरुख़ ने ली फ़िल्मों से लंबी ब्रेक

फिर शाहरुख ने फिल्मों से चार साल का ब्रेक ले लिया। ट्यूबलाइट, रॉकेट्री जैसी एक-आध फिल्मों में कैमियो रोल करें लेकिन कोई भी बड़ी मूवी नहीं करी। दर्शकों को भी शाहरुख की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इस बार शाहरुख किसी ख़ुशफ़हमी में नहीं थे। वह गहरी आत्म चिंतन में थे। सूत्रों की माने तो ऐसे में शाहरुख ख़ान को अपने दोस्त से दुश्मन बन कर फिर दोस्त बने सलमान ख़ान की याद आई। उन्होंने सलमान खान से राय ली क्योंकि सलमान ख़ान भी अतीत में एक ऐसे ही दौर से गुजरे थे। 

सलमान भी गुज़रे थे नाकामयाबी के दौर से

अगर आपको याद हो 2000 के दशक में सलमान ख़ान भी ऐसे ही काफी बुरे दौर से पूछ रहे थे जब उनकी फिल्में बहुत बुरी तरह से पीट रही थीं। सलमान खान लवर बॉय शर्मीले से प्रेम हर फिल्म में देखते लोगों ने पसंद करते लेकिन ऊब भी गए थे। सलमान ख़ान ने ऐसे में मोह माया छोड़ कर एक बहुत बड़ा रिस्क लिया। 

कैसे मिला सलमान को हिट फार्मूला – Salman khan behind Shahrukh Khan Success

इसकी शुरुआत 2009 में फ़िल्म ‘वांटेड’ से हुई। उन्होंने ने अपनी भोले भाले लवर बॉय प्रेम की छवि से हटके एक एक्शन हीरो की इमेज बनाई। वांटेड को फ़ौरन दर्शकों ने वांटेड कहा और इस फ़िल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। उसके बाद दबंग आयी जो एक्शन, डायलॉग बाज़ी और कॉमेडी का मसालेदार तड़का थी। फिर तो रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है जैसे फ़ीमों से सलमान ने अपनी इमेज एक्शन हीरो के रूप में बदल दी।

सलमान खान को अपनी फिल्म में ऐड करवाने का फार्मूला मिल गया और एक्शन हीरो की इमेज उनके ऊपर जँची भी बहुत। इसके बाद तो सलमान जिस फिल्म को हाथ लगाते सोना ही बन जाती। देखते ही देखते किंग ख़ान को बहुत पीछे छोड़ते हुए सलमान बॉलीवुड के सुल्तान बन गए।

सलमान की सलाह शाहरुख़ को बहुत काम आयी

कहा जाता है कि दोस्त सलमान खान की राय पर ही शाहरुख़ खान ने भी अपनी इमेज बदली और एक्शन डायलॉग और कॉमेडी से भरपूर मसालेदार फिल्म पठान बनाने की हिम्मत दिखाई। बाज़ीगर ने जो इस बार बाज़ी खेली वह हिट साबित हुई। शाहरुख़ ख़ान ने जो करियर की शुरुआत रिस्क ली थी वैसे ही चुनौती दोबारा से लेने का वक्त आ गया था।

इसी बीच शाहरुख़ की ‘जवान’ आई। शायद इस फ़िल्म लॉजिक से ज़्यादा वास्ता नहीं था लेकिन वही सलमान ख़ान वाला फार्मूला यानी कि एक्शन,  बड़बोले डायलॉग्स  और कॉमेडी का मसालेदार तड़का। दर्शकों की ज़ुबान को भी ‘जवान’ स्वाद भई गया। सीटियों, डांस और तालियों के साथ शाहरुख़ की डायलॉगबाजी और एंट्री का ज़ोरदार स्वागत किया गया। 

सच्चा दोस्त ही मुसीबत के वक़्त काम आया

कहते हैं ना सच्चा दोस्त ही मुसीबत के वक्त काम आता है। यानी कि करन अर्जुन की दोस्ती एक बार दोबारा फिर रंग लाई। खबर तो फिल्मी गलियारों में खबर यह है कि करण अर्जुन का सीक्वल एक बार दोबारा से दर्शकों के सामने लाया जाएगा। ऐसा होगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। शायद वक्त यह भी बताएगा कि एक्शन, डायलॉग्स और कॉमेडी का यह फार्मूला शाहरुख और सलमान को आगे भी क़ामयाबी के रास्ते पर ले जाएगा या नहीं।

हमें तो यह लगता है कि सलमान और शाहरुख सिर्फ धन वर्षा और बॉक्स ऑफिस नंबरों पर ही अपनी कला निछावर नहीं करनी चाहिए।उनकी लोकप्रियता का सच्चा उपयोग तब होगा जब यह संवेदनशील और ज़िम्मेवारी वाली फ़िल्मों का हिस्सा बने। आपकी क्या राय है, हमें ज़रूर बताइएगा।

Read more: Who Brought Salman And Aamir Khan Together

Follow us on Facebook for more such rare facts about Shahrukh Khan Success.