Shahrukh khan and the mystery of Udit narayan pink shirt

Shahrukh Khan Udit Narayan Hit Songs: Fastfwdz.com पर अक्सर हम बहुत से चुनिंदा गीतों के पीछे छुपे राज़ और उन महान गीतों के बनने की कहानी सुनाते हैं। इस लेख में भी हम चर्चा करेंगे एक ऐसे ही गीत के बारे में जिसको गाने के लिए गायक उदित नारायण ने निर्माता निर्देशक करण जौहर को कई घंटे तक इंतज़ार करवाया। ऐसा कौन सा गीत था और क्या थी वजह कि उदित नारायण ने करण जौहर को इतने घंटे इंतज़ार करवाया, जानिए आगे की कहानी में। 

करन जौहर की सफलता में उदित नारायण और शाहरुख़ का हाथ – Shahrukh Khan Udit Narayan Hit Songs

उदित नारायण का नाम यूँ तो सुर्खियों में तब आया था जब फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ के उनके गाए हुए गीत अत्यधिक लोकप्रिय हुए थे, लेकिन निर्माता निर्देशक करण जौहर के साथ भी उनकी केमिस्ट्री बहुत जमी। करण जौहर की फिल्मों में उदित नारायण ने एक से बढ़कर एक गीत गाए और इन गीतों का धर्मा प्रोडक्शन की सफलता के पीछे बहुत बड़ा हाथ था। इस बात को ख़ुद करण जौहर ने कई बार दोहराया है कि उदित नारायण और जतिन ललित का उनकी सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा है।  

एक ऐसा भी ज़माना था जब करण जौहर निर्माता निर्देशक होते, शारुख़ ख़ान फिल्म के हीरो, जतिन ललित, फिल्म का संगीत निर्देशन करते हैं और फिल्में एक से बढ़कर एक हिट होतीं। लेकिन इन सब फिल्मों में एक और चीज़ सामान्य होती थी कि शारुख़ ख़ान की आवाज उदित नारायण होते। यूँ तो गायक अभिजीत  भई शाहरुख़ की सुरुआती फ़िल्मों में उनकी आवाज़ रहें है और बाद में कुमार सानू और सोनू निगम ने भी उनके गीतों को गया है लेकिन उदित नारायणऔर शाहरुख वाला दौर एक अलग ही दौर था। 

किस गीत की रिकॉर्डिंग में करण जौहर को करना पड़ा उदित का लंबा इंतज़ार

चलिए अब बात करते हैं उस गीत और उस फिल्म की जिसके लिए करण जौहर को उदित नारायण के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ा था। दरअसल करण जौहर एक निर्माता निर्देशक के रूप में अपने पहले कदम फिल्म इंडस्ट्री में रख रहे थे फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के साथ। बात उन दिनों की है जब फिल्म कुछ-कुछ होता है के गीत स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जा रहे थे। पहला ही गीत रिकॉर्ड होना था और वह भी टाइटल सॉंग। जैसा कि निर्धारित था, करण जौहर जतिन ललित और उदित नारायण वक्त पर स्टूडियो पहुंच गए। गाना रिकॉर्ड होने ही वाला था कि अचानक उदित नारायण को कुछ याद आ गया। 

अचानक उदित को घर जाना पड़ा और रुक गई रिकॉर्डिंग

उन्होंने कहा कि मुझे स्टूडियो से जाना वापस घर जाना होगा। किसी ख़ास वजह से उन्हें अब जाना होगा और वह थोड़ी देर में आ पाएँगे। बात सुनकर करण जौहर और जतिन ललित थोड़े से अचरज में पड़े लेकिन उदित की बात कैसे टाल सकते थे। कोई गंभीर मामला होगा समझ कर करण और जतिन ललित इंतज़ार करने के लिए मान गए। 

बहुत देर के बाद मुस्कुराते हुए लौटे उदित

उसके बाद उदित नारायण तो घर चले गए और बहुत देर तक वापस नहीं आए। करण जौहर की पहली फिल्म थी इसलिए इसलिए उन्होने संयम बनाए रखा।काफी देर हो जाने के बादजतिन ललित और करण जौहर थोड़े से चिंतित होने लगे।इंतज़ार की हदें पार होने वाली थी कि सब ने देखा, उदित नारायण स्टूडियो में इंटर हो रहे हैं। उदित नारायण हमेशा की तरह अपने चिर परिचित अंदाज में मुस्कुराते हुए चले आ रहे थे। करण जौहर ने जब उदित नारायण को देखा तो उनको आख़िर चैन आया। 

क्यों शर्ट बदल कर आए थे उदित नारायण

स्टूडियो मौजूद लोगों ने देखा कि उदित नारायण की शर्ट बदल चुकी है। वह घर से वापस आए तो अपनी शर्ट बदल कर आए हैं। उदित नारायण ने मुस्कुराते हुए खुद इस राज़ से पर्दा उठाया। उदित ने बतायाकि जब जब वह एक गुलाबी यानी की पिक रंग की शर्ट पहनकर शाहरुख खान के लिए गाते हैं तो गाना और फिल्म दोनों बहुत बड़े सुपरहिट रहते हैं। दुनिया वाले इसे अंधविश्वास कहे या कुछ भी, उदित शाहरुख के लिए जब भी गीत गाते थे तो इस शर्ट को पहन कर ही गाते थे। 

करण जौहर ने यह किस्सा ख़ुद एक टीवी शो पर बताया था। करण ने बताया कि कुछ-कुछ होता है के सारे गीत उदित ने इसी पिंक शर्ट में ही गाए। उसके बाद भी करण की बहुत सी ऐसी फिल्में जैसे ‘कभी अलविदा ना कहना’ इत्यादि जिसमें उदित नारायण ने जब भी शाहरुख खान के लिए गीत गाया तो इसी गुलाबी शर्ट में ही गाया। मज़ाक़ मज़ाक़ में करण यह तक कह गए कि अब यह शर्ट गुलाबी से सफेद हो चुकी है, लेकिन शायद उदित नारायण का अंधविश्वास आज भी क़ायम है। 

गीत भी सुपरहिट हुआ और फ़िल्म भी ब्लॉकबस्टर

करण जौहर की पहली फ़िल्म कुछ कुछ होता हिया बहुत बड़ी ब्लॉक बस्टर साबित हुई और इसका गीत संगीत आज भी उतना ही लोकप्रिय है। यह गुलाबी शर्ट जिसका रंग अब उड़ सा गया है, उदित की मान्यता के हिसाब से उनके लिए बहुत शुभ है। इस क़मीज़ की चाहें करण जौहर के साथ और भी लोग मज़ाक़ बनाते होंगे, लेकिन उदित मन ही मन जानते हैं कि कितना जादू छुपा है इस शर्ट में। 

ग़ौर से देखें तो इस ग़ुलाबी शर्ट ने उदित ही नहीं उनके साथ साथ करण जौहर, शाहरुख़ और ना जाने कितने लोगों की क़िस्मत चमका दी। अंधविश्वास ही सही इस ग़ुलाबी शर्ट ने बहुतों का भला किया।

Read more: जब कुमार सानू को एक गीत रिकॉर्ड करने में घंटों लग गए

Follow us on Facebook for more such untold facts about Udit Narayan Shahrukh Khan.