Who is Madhavi Latha BJP Candidate: हैदराबाद से असद्दुदीन ओवैसी के तथाकथित सेक्युलर ढांचे को इस बार ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने वहीं की प्रखर ओजस्वी और सक्रिय महिला शक्ति माधवी लता को मैदान में उतारा है। माधवी लता भरतनाट्यम डांसर हैं और लेडी सिंघम के नाम से भी देश के पांचवे सबसे बड़े शहर हैदराबाद में जानी जाती हैं। आइए माधवी लता के बारे में विस्तार से जानें।
अलग अन्दाज़: कट्टर हिंदूवादी, मगर मदरसों की मददगार भी
माधवी लता (BJP Candidate Madhavi Latha) कट्टर हिंदूवादी हैं साथ ही मदरसों की मददगार भी हैं। वो राजनीति में बिलकुल नई नई हैं। देखना अब यह है कि वह आगामी चुनाव में लोकप्रिय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश में हैदराबाद के 40 साल पुराने ओवैसी परिवार को कहां तक और कैसी चुनौती दे पाती हैं।
माधवी लता: भाजपा का फ्लावर नहीं बल्कि फायर
माधवी लता की तल्खी और तेवर के मद्देनजर मीडिया में अभी से माधवी लता को भाजपा का फ्लावर नहीं बल्कि फायर कहा जा रहा है।हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता ने इंडिया टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में बड़ी बेबाकी से अपना बेलाग परिचय दिया है। जिसके बाद यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि अगर माधवी लता ओवैसी को चुनाव में पटखनी देती हैं तो वह भविष्य में साउथ इंडिया में भाजपा का एक बड़ा चेहरा बन सकती हैं।
बहुत जल्द सीख रहीं है राजनैतिक दाव पेंच
माधवी लता बड़ी बेबाकी से कहती हैं कि ओवैसी के पास करीब 6,20,000 फर्जी वोट हैं लेकिन फिर भी मुझे 2024 के चुनाव में हैदराबाद से क़रीब 1,50,000 वोटों से जीत मिलने वाली है। ओवैसी के गढ़ में ओवैसी को इस तरह ललकारने वाली माधवी लता ने शुरुआत में ही अपने आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दक्षिण का पक्का शागिर्द बनने की ओर एक सुनहरा क़दम निश्चित रूप से बढ़ा दिया है।
माधवी लता के बारे में और जानकारी – About Madhavi Latha BJP Candidate
माधवी लता एमए तक पढ़ी हुई हैं। भरतनाट्यम डांस की ट्रेनिंग ले चुकी हैं। वो पेंटिंग भी करती हैं और समाजसेवा में भी सक्रिय रहती हैं।
कई वीडियो में वो भजन गाती हुई भी दिखती हैं। माधवी लता एक अस्पताल के प्रशासन बोर्ड में भी अपनी भूमिका निभाती हैं।
निर्माण नहीं सृजन पर ज़ोर
माधवी लता के तीन बच्चे भी हैं। इन बच्चों ने स्कूल जाकर पढ़ाई नहीं की है, लेकिन बेटा-बेटी आईआईटी तक पहुंचे हैं। इस तरह आप जान गए होगे कि माधवी लता सिर्फ़ निर्माण ही नहीं बल्कि सृजन पर ही ज्यादा से ज्यादा जोर देती हैं।
बच्चों को घर में शिक्षा और उनको नैतिक जिम्मेदारी के बारे में समझाने पर माधवी की राय है कि स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ हमको बच्चे के नैतिक और आध्यात्मिक विकास पर खुद सी ध्यान देना होगा। तभी हमारे बच्चों का बेहतर और संपूर्ण विकास हो सकेगा।
मूलभूत सोच से जन जन को जगाने में जुटी हैं
माधवी लता काफी प्रतिभावान हैं। और सामाजिक विषयों पर हर तरह का व्यावहारिक चलन और ज्ञान पर जोर देती हैं। इसी वजह से वह अपने आईआईटियन (IIT से पढ़े ) पति विश्वनाथ शर्मा के साथ काम करते हुए समाज के सक्रिय निर्माण में हर पल योगदान देती रहती हैं।
हिंदुओं और मुस्लिम समुदाय दोनों में लोकप्रिय
हैदराबाद में हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय में भी खासी पैठ रखने वाली माधवी लता मदरसा शिक्षा पर अपना काफी योगदान देती हैं। लिहाज़ा मुस्लिमों में भी उनके लिए काफी हमदर्दी और संवेदना है। इसी को देखते हुए ही भाजपा ने ओवैसी के खिलाफ़ माधवी लता के साथ अपना झंडा बुलंद करने की कोशिश कि है।
माधवी लता साफ कहती हैं कि बड़ी बड़ी डिग्रियां और बड़े बड़े स्कूल आदमी की जिंदगी का निर्माण नहीं कर सकते हैं। इसके लिए तो आदमी को अपना ख़ुद का मूलभूत प्रयास करना होगा। अपना विकास करने के लिए खुद में जागरूकता लानी होगी।
Think Global Act Local वाली सोच रखतीं हैं माधवी
उनके अनुसार आदमी को हर हाल में जगना होगा। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखते हुए होगा थिंक ग्लोबली नहीं बल्कि एक्ट लोकल की सोच के साथ अपने को और चमकदार बनाने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी।
माधवी का दावा: ओवैसी को डेढ़ लाख वोटों से हरा देंगी – Madhavi Latha vs Asaduddin Owaisi
हैदराबाद में अपने मूलभूत कार्यों और सृजन निर्माण कार्यों से आशान्वित होकर माधवी लता दावे के साथ कहती हैं कि वह चुनाव में ओवैसी को डेढ़ लाख वोटो से हरा देंगी। माधवी लता का इस तरह का विश्वास आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को दक्षिणी प्रांत में एक नया चेहरा दे सकता है।
बेबाक माधवी लता भारतीय जनता पार्टी को और पल्लवित और पुष्पित करने में मददगार होते हुए माधवी लता अपनी निर्माणक और मूलभूत सोच से आने वाले समय में देश के अन्य बड़े राजनीतिक नेताओं के लिए भी एक नई नसीहत हो सकती हैं।
Read more: Sam Manekshaw APJ Abdul Kalam Pension: किसे सलाम कीजिएगा, कलाम साहब को या सैम मानेकशॉ को ?
Follow us on Facebook for more such rare facts about Madhavi Latha.