शाहरुख खान की फिल्म जवान का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही इसके डायलॉग्स अच्छे खासे लोकप्रिय हो गए हैं। फिल्म चलेगी कि नहीं यह तो रब ही जानता है लेकिन इसके संवाद ने लोगों का दिल जीत लिया!
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहें हैं क्या 'बाप' वाला डायलॉग समीर वानखेड़े के लिए है शाहरुख़ का जवाब है? अगर आपको याद हो तत्कालीन NCB प्रमुख समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में जेल भेजा था और यह विषय सुर्ख़ियों में था।