Guess who is Acting mentor of Akshay Kumar? फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। चाहे वह कॉमेडी हो, ऐक्शन हो या इमोशनल रोल, अक्षय कुमार सही मायने में अभिनय और फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र के गुरु हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि अंदाजा लगाइए कि अक्षय कुमार के गुरु कौन हैं, तो आप भी चक्कर में पड़ जाएंगे। और अगर हम अक्षय कुमार के अभिनय गुरु के नाम से ज़ाहिर करें तो हम और भी दादा चक्कर में पड़ जाएंगे।
अक्षय के ऐक्टिंग गुरु का नाम सुनकर हैरान हो जाएँगे
जी हाँ बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ख़ुद उनका नाम बताया तो लोग हैरान रह गए थे। अक्षय कुमार का कहना है कि उनके हाउसफुल फ़्रैंचाइज़ी की फ़िल्मों के सह-कलाकार चंकी पांडे उनके एक्टिंग गुरु रहे हैं। बात लगभग तीन दशक पहले की है। उस वक्त अक्षय मुंबई नगरिया में नए थे और एक्टर बनने के सपने के लिए अभिनय सीखने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने एक अभिनय स्कूल में एडमिशन लिया। इसी अभिनय स्कूल में चंकी पांडे उनके ऐक्टिंग प्रशिक्षक हुआ करते थे। उस ज़माने में चंकी एक बड़े स्टार हुआ करते थे। सभी छात्रों की तरह अक्षय कुमार भी चंकी पांडे के बहुत बड़े प्रशंसक थे और उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते थे।
किस तरह उनकी एकि झलक पाने को रहते थे अक्षय बेक़रार
अक्षय कुमार के अनुसार चंकी पांडे साहब भी उस ऐक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सीखते थे, और अक्षय के सीनियर हुआ करते थे। जब अकसहय जूनियर के रूप में वहां जाते तो अक्सर उस पल का इंतजार करते थे जब चंकी वहाँ आएँगे। उस ज़माने में चंकी की फिल्म आग ही आग (1987) रिलीज़ हुई थी, जो सुपर डुपर हिट रही थी। अक्षय कुमार चंकी पांडे का बहुत बड़े फ़ैन हुआ करता थे। ज़माना बदल और आज चंकी के दीवाने अक्षय स्वयं बहुत बड़े स्टार हैं। क़िस्मत से दोनो को साथ काम भी करने का मौक़ा मिला। चंकी पांडे ने शायद कभी अपनी लोकप्रियता पर घमंड नहीं किया और सरल व्यक्तित्व के रहे।
हास्य बहुत मुश्किल काम है
अक्षय के अनुसार हास्य अभिनय आसान नहीं होता। शायद अक्षय कुमार ने कॉमेडी की कई गुर चंकी पांडे से ही सीखे हैं। सुना है कि हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की हास्य फिल्मों में बहुत सारे संवादों को सेट पर चंकी और अक्षय ने ख़ुद बनाया जो की बहुत मजेदार रहा। चंकी पांडे और अक्षय एक दूसरे की मज़ाक़ भी ख़ूब उड़ाते रहते हैं लेकिन दोनो में भौत स्नेह है। दोनो कलाकार उम्मीद करते हैं हाउसफ़ुल फ़िल्में इतनी कामयाब होती रहेंगी कि एक दिन दोनो हाउसफुल 50 भी बनाएंगे।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ख़ूब उड़ातें हैं गुरु की मज़ाक़
चंकी के प्रसिद्ध डाइयलोग “I’m joking” अक्सर चंकी अपनी पत्नी से कहते थे जो कि फ़िल्मों में बहुत चला। पांडेय जीवन में काफ़ी लो प्रोफ़ायल रखते हैं और साधारण व्यक्तित्व के हैं लेकिन एक समय वह बहुत लोकप्रिय थे। चंकी ने 1980 के दशक में तेजाब, 1990 के दशक में आंखें जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया और अब तक अभिनय जारी रखा हुआ है।
अक्षय ने मज़ाक़ मज़ाक़ में एक बार यह भी कहा कि चंकी लगभग तीन दशकों से एक जैसे दिखतें हैं क्यूँकि लगता है कि रात में वह जाकर फ्रिज में सो जाता है। शायद असली रहस्य यह होगा कि चंकी हमेशा हंसते रहते हैं। दोनो कलाकारों का सेन्स ओफ़ ह्यूमर एवं टाइमिंग लाजवाब है और आपसी मित्रता इनके काम में चार चंद लगा देती है। असश करते हैं कि यह आने वाले समय में बड़े पर्दे पर ख़ूब साथ दिखेंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
Know about Healthy Fitness Routine of Akshay Kumar
Follow us on Facebook for more such untold Akshay Kumar Facts.