पत्नी से तलाक हो गया है, बेटे ज़ोरावर से मिलना तो दूर कोई संपर्क ही नहीं है। फिर भी गब्बर मुस्कुरा रहा
Cricketer Shikhar Dhawan Divorce Reason: यह सब कभी टीम इंडिया के गब्बर के रूप में चर्चित रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ तब हो रहा है जब वो व्यक्तिगत जीवन में नितांत अकेला है। इंडियन क्रिकेट टीम में अब उनके लिए जगह भी नहीं है। 2010 से शुरू हुए कैरियर को 2020 के बाद कोई नया आयाम नहीं मिला।आक्रामक किंतु व्यक्तिगत जीवन में नादान शिखर धवन को जिंदगी में जो मिला वो छोड़ कर चला गया।
पहले पत्नी ने छोड़ा, फिर तलाक के बाद अब बेटे से भी उनके मिलना मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन सब कुछ खोने के बाद भी गब्बर यानी शिखर धवन मुस्कुरा रहा है। ऐसे में सोचे तो शिखर धवन पर इन दिनों क्या बीत रही होगी। इसका अंदाज़ा सभी को नहीं होगा।जीवन में ऐसे दुख को भी हंस कर सहने वाले शिखर धवन सचमुच एक जिंदादिल ब्रो हैं।
सगाई के काफ़ी दिनों बाद हुई थी शादी
टीम इंडिया के गब्बर यानी वामहस्त सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। दोनों के दिलों को मिलाने का काम टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने किया था। शिखर धवन से आयशा मुखर्जी पूरे 10 साल बड़ी थीं, लेकिन लोग कहते हैं न मोहब्बत में उम्र की सीमा नहीं देखी जाती है और ऐसी कहावत की मिसाल शिखर धवन ने ही इस ग्लैमर और चमक दमक के दौर में पेश की थी।
शिखर धवन (Cricketer Shikhar Dhawan) और आयशा मुखर्जी ने साल 2009 में सगाई की थी और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। यह आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी। पहली शादी से उन्हें दो बेटियां हैं। 2014 में आयशा ने धवन के बेटे ज़ोरावर को जन्म दिया था। धवन और आयशा नौ साल तक साथ रहने के बाद अब कानूनी तौर पर पूरी तरह अलग-अलग हो गए। यानी कानूनी तौर पर दोनों का पटियाला हाउस कोर्ट से तलाक हो चुका है।
जब होनी में अनहोनी लिखी हो – Cricketer Shikhar Dhawan Divorce Reason
मोहब्बत और सगाई के तीन साल बाद शादी के बाद भी दोनों का वैवाहिक संबंध ज्यादा देर तक नहीं निभ सका। और वो भी ऐसे दो समझदार और सफ़ल व्यक्तियों के जीवन में हुआ जिसकी किसी भी तरह की तार्किक व्याख्या नहीं की जा सकती है। क्योंकि हर कोई शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के ऐसे प्रेम प्रसंग और मोहब्बत की कहानी को विधि का विधान ही मानेगा और सिर्फ़ क्रूर काल यानी समय को ही दोष देगा।
पत्नी का जन्म भारत में ही हुआ था
शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी (Cricketer Shikhar Dhawan and his wife) का जन्म भारत में हुआ है लेकिन वह बाद में ऑस्ट्रेलिया की ओर रुख कर गईं। आयशा एक किकबॉक्सर हैं। उनके पिता बंगाली और मां ब्रिटेन की हैं। आयशा मुखर्जी के ऐसे परिवार के समीकरण को शिखर धवन अपनी नादानी से शायद समझ नहीं पाए और तभी उनके जीवन की आज ये तस्वीर है।
2003 से लाइमलाइट में आने लगे थे शिखर
2003 के दौर में भारतीय क्रिकेट टीम में एक नवोदित सितारा उभर कर सामने आ रहा था। उसकी बैटिंग और उसका आक्रामक अंदाज सबके मन को भाने लगा था। काफी परिश्रम करने के बाद उस सितारे यानी शिखर धवन को आगे का रास्ता मिलने लगा। वैसे शिखर धवन दिल्ली के पंजाबी खत्री परिवार में जन्मे हैं। उन्होंने लवली पब्लिक स्कूल, प्रियदर्शिनी विहार से अपनी स्कूली शिक्षा की। 12 साल की उम्र में चाचा तारक सिन्हा के जरिए क्रिकेट कोचिंग के लिए प्रतिष्ठित सोननेट क्लब में भाग लेने के लिए उनके चाचा ने ही शिखर धवन (Cricketer Shikhar Dhawan) को सहारा दिया था।
अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में ना सिर्फ़ टीम में जगह नीली मगर विश्व रिकॉर्ड भी
शिखर धवन बड़े लड़कों के साथ कंधे को रगड़ने से कभी डरते नहीं थे। उन्होंने तुरंत स्कूल के टूर्नामेंट में यू -15 टीम के लिए शतक लगाकर अपने कोच को प्रभावित किया। इस तरह शिखर के बल्ले का कमाल शुरू हो गया। शिखर ने 2004 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेला। सात पारियों से 505 रन का अब तक का उनका एक विश्व कप यानी अंडर -19 विश्व कप के लिए एक रिकार्ड है। उन्होंने 84.16 के औसत से उन्होंने यह रन बनाए और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुए।
रणजी की और कूच और टीम इंडिया में धमाल
2004-05 में दिल्ली के लिए रणजी शुरुआत की और उन्होंने आठ मैचों में 570 रन बनाए, 2007-08 में अपनी टीम की रणजी खिताब जीतने में अहम भूमिका भी निभाई। जब टीम इंडिया के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया तब शिखर धवन को अक्टूबर 2010 में विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे में खेलने की मौक़ा मिला।
गब्बर की धकड़ बल्लेबाज़ी का शोर खूब गूंजा
शिखर धवन के नाम 11,000 रन और 24 इंटर नेशनल सेंचुरी हैं। शिखर धवन गबरू जवान थे नतीजन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 24 शतक जड़ दिए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से क़रीब 11,000 रन भी बने हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि धवन एक धाकड़ बल्लेबाज रहे।
गब्बर शिखर धवन जज्बाती भी थे लेकिन दिल से बहुत ही नाजुक रहे और इसी वजह से अपने गबरू और आक्रामक अंदाज़ के बावजूद आज वह तमाम कानूनी विवादों के बीच अपनी पत्नी से अलग होते हुए अपने बच्चे से भी मिलने के लिए तरस रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ में भावुक होते हुए अपने नादान दिल से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले शिखर धवन को आज अपनी इसी नादानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
शिकार के साथ उनके फैन भी हैं निराश
खैर इश्क की दुनिया में कहा गया है कि सच्चे दिल वाले की हक़ीक़त एक न एक दिन इस ज़ालिम दुनिया के सामने आ ही जाती है और उसे उसके सच्चे प्यार की नेमत मिल ही जाती है। अब यही देखना है कि शिखर धवन को उसके प्यार की नेमत कब मिल पाती है। शिखर (Cricketer Shikhar Dhawan) का यूँ ऊँचाइयों से इस कदर अंधकार के सागर में गिर जाना, उनके प्रशंसकों को बहुत खलता है।
Also Read: मयंक यादव: भारतीय क्रिकेट का लिली थामसन अख़्तर संस्करण
Follow us on Facebook for more such rare facts about Cricketer Shikhar Dhawan