सलमान ख़ान ने अपने पूरे करियर में लगभग 15 फिल्मों में प्रेम नाम के किरदार को निभाया। 12 फिल्मों को कर छोड़ दें तो ज्यादातर ऐसी फिल्में हिट या सुपरहिट रही है जिसमें सलमान ख़ान ने प्रेम नाम के किरदार को निभाया।आइए देखते हैं वह कौन सी फिल्म है जिसमें सलमान ख़ान ने प्रेम बनकर दर्शकों को लुभाया।
1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान ख़ान ने सबसे पहले प्रेम किरदार को निभाया और उसके बाद प्रेम नाम उनकी पहचान सी बन गई यह फिल्म सुपरहिट रही। भाग्यश्री भी इस फिल्म से चमक गई इस फिल्म के गीत बहुत पॉपुलर हुए थे।
अंदाज़ अपना अपना में सलमान ख़ान ने दर्शकों को प्रेम बनके इतना हंसाया कि आज तक इस फिल्म को लोग याद करते हैं। आमिर ख़ान के साथ इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया। इस फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों को ज़ुबानी याद हैं और यह कल्ट फिल्म बन गई है।
1994 में तो जैसे सलमान ख़ान ने प्रेम की झड़ी लगा दी। इसी वर्ष रिलीज हुई ‘हम आपके हैं कौन’ आज तक की बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी। सलमान फिर प्रेम बने और माधुरी दीक्षित निशा। दोनो की जोड़ी ख़ूब पसंद करी गयी और फ़िल्म हो गयी सुपरहिट। फ़िल्म में प्रेम की तरह इसका संगीत, ड्रेस डिजाइनिंग, डायलॉग सब कुछ सिने दर्शकों के लिए एक यादगार तोहफा बन गया।
फिर आइ सलमान की करिश्मा कपूर के साथ जुड़वा। डेविड धवन का डिरेक्शन, सलमान का डबल रोल, लोकप्रिय संगीत, भरपूर कॉमेडी तो था ही ऊपर से सलमान ख़ान के प्रेम के किरदार ने इस फिल्म को बना दिया सुपर डूपर हिट।
1997 में लगता है जैसे सलमान ख़ान और प्रेम छाए हुए थे। यूं तो दीवाना मस्ताना में अनिल कपूर और गोविंदा मुख्य भूमिकाओं में थे कि लेकिन निर्देशक डेविड धवन सलमान ख़ान का प्रेम वाले किरदार का तड़का लगाना हरगिज़ ना भूले। गेस्ट अपीयरेंस में ही सही प्रेम ने इस फिल्म में भी धूम मचा दी और फिल्म बन गई सुपरहिट।
1999 में एक बार फिर डेविड धवन सलमान ख़ान को प्रेम के रूप में लेके आए। इसमें प्रेम मियां 22 हीरोइनों से इश्क फरमाते नजर आए यानी कि करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन। जबरदस्त कॉमेडी, ताबड़तोड़ म्यूजिक और प्रेम का जादू, जनाब कैसे ना होती यह फिल्म सुपरहिट।
1999 में एक बार फिर डेविड धवन सलमान ख़ान को प्रेम के रूप में लेके आए। इसमें प्रेम मियां 22 हीरोइनों से इश्क फरमाते नजर आए यानी कि करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन। जबरदस्त कॉमेडी, ताबड़तोड़ म्यूजिक और प्रेम का जादू, जनाब कैसे ना होती यह फिल्म सुपरहिट।
1999 साल में सल्लू भाई और प्रेम के किरदार का जादू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं में शर्मीले से, रंगीले से प्रेम यानी कि सलमान ख़ान ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया।यह पारिवारिक फिल्म भी एक यादगार हिट बन गई
इस फिल्म में विक्की यानी कि संजय दत्त और प्रेम यानी कि सलमान ख़ान , दोनों भाइयों को हो जाता है सपना यानी कि करिश्मा कपूर से प्यार। अब क्योंकि सलमान ख़ान का नाम प्रेम था तो फिल्म को हिट तो होना ही था यार।
2000 में भी प्रेम किरदार का जलवा था। एक बार फिर सलमान प्रेम के किरदार में नजर आए रवीना टंडन और रानी मुखर्जी के साथ। फिल्म के गाने काफी अच्छे थे लेकिन फ़िल्म बस ठीक-ठाक ही चली थी।
5 साल बाद सलमान ख़ान फिर बने प्रेम और इस बार पर्दे पर जबरदस्त फिल्म थी नो एंट्री। इस फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, फरदीन ख़ान, सेलिना जेटली, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल भी थे लेकिन सबसे ज़्यादा रंग तो प्रेम के किरदार नहीं जमाया था।
एक बार फिर डेविड धवन के साथ सलमान ख़ान, गोविंदा और कैटरीना इस फिल्म में नज़र आए। पाटनर में सलमान खान एक बार फिर प्रेम के रूप में वापस पर्दे पर दिखाई दिए। इस बार प्रेम का किरदार एक लव गुरु था। फिल्म के गीत और कॉमेडी बहुत लोकप्रिय हुई। गोविंदा ने अभिनय से दर्शकों के दिल को छू लिया, कैटरीना के काम को भी काफी पसंद किया गया लेकिन प्रेम तो आखिर प्रेम ही था।
2007 में सलमान प्रेम के किरदार में एक और फ़िल्म में भी नज़र आए थे। इस फिल्म में एक विदेशी अभिनेत्री Ali Larter के साथ सलमान प्रेम के कैरेक्टर में नजर आए। फिल्म ज़रा हटकर बनी थी हालाँकि उतनी नहीं चल पाई जितनी इस से उम्मेद थी।
2007 में सलमान प्रेम के किरदार में एक और फ़िल्म में भी नज़र आए थे। इस फिल्म में एक विदेशी अभिनेत्री Ali Larter के साथ सलमान प्रेम के कैरेक्टर में नजर आए। फिल्म ज़रा हटकर बनी थी हालाँकि उतनी नहीं चल पाई जितनी इस से उम्मेद थी।
2007 में सलमान प्रेम के किरदार में एक और फ़िल्म में भी नज़र आए थे। इस फिल्म में एक विदेशी अभिनेत्री Ali Larter के साथ सलमान प्रेम के कैरेक्टर में नजर आए। फिल्म ज़रा हटकर बनी थी हालाँकि उतनी नहीं चल पाई जितनी इस से उम्मेद थी।