10 फिल्में जिसमें सलमान खान हुए नजरंदाज
मैने प्यार किया 1983
इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म में सलमान की जबरदस्त नेचुरल एक्टिंग के बावजूद हीरोइन
भाग्यश्री ने सारी वाहवाही बटोर ली
थी।
पत्थर के फूल 1991
फिल्म के गीत और सलमान रवीना की जोड़ी आज भी लोगों को याद हैं। फिल्म क्योंकि
रवीना
की डेब्यू मूवी थी सब की नज़र उन्हीं पर टिकी रही।
साजन 1991
साजन
में सल्लू ने जम कर दर्शकों का मनोरंजन किया। लेकिन
संजू बाबा
सागर को कवि वाले रोल से दर्शकों की सहानुभूति मिल गई।
हम आपके हैं कौन 1994
बॉलीवुड की आजतक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर इस फिल्म में सलमान की तारीफ तो हुई लेकिन
माधुरी दीक्षित पर पूरा देश लट्टू हो गया था
।
करण अर्जुन 1995
फिल्म में सलमान खान बेहद पसंद किए गए लेकिन
ज़माना ही शाहरुख और काजोल
की जोड़ी का था।
अंदाज अपना अपना
1994
सलमान की कमाल की कॉमिक टाइमिंग के बावजूद इस कल्ट फिल्म में सारा श्रेय
आमिर खान, परेश रावल
और फिल्म के यादगार डायलॉग्स ले गए।
खामोशी - द म्यूजिकल 1996
भंसाली की पहली फिल्म के लिए सलमान ने उनकी भरपूर सहायता की। सलमान की जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़स के बावजूदसारा
क्रेडिट नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला खा गए।
हम दिल से चुके सनम 1999
इस फिल्म में ना जाने क्यों
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने खूब वाहवाही लूटी
मगर सल्लू नज़रंदाज़ हों गए।
पार्टनर 2007
यूं तो पार्टनर फिल्म बनाने के पीछे सलमान का मकसद गोविंदा को रिलॉन्च करना था। रिलीज़ पर
गोविंदा
को सबने आंखों पर बैठा लिया और सल्लू इग्नोर हो गए।
मुझसे शादी करोगे 2004
इस फिल्म में ना जाने क्यों
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने खूब वाहवाही लूटी
मगर सल्लू नज़रंदाज़ हों गए।
OTHER STORIES
RARE FACTS ABOUT VIJAY DEVERAKONDA
UNTOLD FACTS ABOUT HEMA MALINI
FROM DEPRESSION TO PRESIDENT