सलमान ख़ान के 80 और 90 दशक के यादगार  TV ads.

15 years old Salman in Campa cola ad (1982)

यह सलमान का पहला TV ad था। इतनी कम उम्र में अच्छे तैराक होने की वजह से उन्हें यह विज्ञापन मिला था। उनका काम शानदार था।

80 के दशक में सलमान ख़ान डबल बुल नाम की शर्ट्स के लिए मॉडल चुने गए। यह उस ज़माने का ज़बरदस्त प्रीमीयम ब्रांड था होता भी क्यूँ ना सल्लू जो थे इसके इशयिहारों की जान 

Salman in Double Bull Shirts Print Ad

Double Bull 1990s

Double Bull shirts के विज्ञापनों से सलमान ने इस ब्रांड को बहुत फ़ायदा पहुँचाया। Readymade कपड़ों को लोकप्रिय बनाने में सलमान का यह योगदान इस इंडस्ट्री के विशेषज्ञ आज भी मानते हैं।

Salman as football player in Limca Ad

90 के दशक के इस ad.में सलमान एक जोशीले फ़ुट्बॉल प्लेअर के कैरिक्टर में हैं। इस ad. को अगर आज भी देख लीजिए तो आपका लिम्का पीने का मन कर जाता है।

Salman Khan in Hero Honda CD 100 TVC

सलमान खान ने हेरो होंडा की इस मोटर साइकल के TV विज्ञापन से धूम मचा दी। 90 के  दशक में हेरो होंडा CD 100 की बमपर सेल होती थी, कारण था सलमान का करिश्मा 

Salman Khan and Alisha Chinai Close Up

=यह विज्ञापन भी जब TV पर आया तो धूम मची। सलमान और सिंगर अलिशा चिनाई का क्लोज़ उप टूथ पेस्ट  वाला TVC सबको पसंद आया। 80 के दशक का यह विज्ञापन सलमान के फ़िल्मी करीयर से भी पहले का है। 

Salman and Sangeeta in Graviera

सलमान खान और संगीता बिजलानी की जोड़ी इतनी सुर्ख़ियाँ बटोर रही थी कि उनको Graviera suitings में भी चुना गया। उस ज़माने की यह जोड़ी और TV ad. हिट था।

Salman and Sangeeta in Graviera 1990

यह एक बड़ा अनोखा रहस्य भरा विज्ञापन था। सलमान किसी खोज में दिखतें हैं। इसमें संगीत बिजलनी भी दिखीं थी। इस विज्ञापन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।