By FastFwdz 

फ़िल्मों  में असली भाई 

BOLLYWOOD  के भाई  KE

Flames

इन दोनों ने कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर करिए करी है। चाहे बात हो शुरुआती फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या की या फिर हैलो ब्रदर की या फिर दबंग सीरीज की इनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा है।

White Lightning
White Lightning

सुपर स्टार सलमान खान और उनके छोटे भाई अरबाज खान

धर्मेंद्र जी के दो पुत्र या कहें पुत्तर, सनी देओल और बॉबी देओल भी कई फिल्मों में एक साथ आ चूके हैं। दिललगी, 23 मार्च 1931:शहीद, अपने,य मला पगला दीवाना-1 और यमला पगला दीवाना-2 । इन दो दोनो के साथ पापा देओल यानी कि धर्मेंद्र भी साथ में अक्सर नजर आए हैं।

White Lightning
White Lightning

सनी देओल और बॉबी देओल

2014 में एक फ़िल्म आयी ‘मैं तेरा हीरो’। यूं तो इस फ़िल्म के हीरो थे वरुण धवन लेकिन लेकिन असली में हीरो निकले दो भाई अनुपम खेर और राजू खेर जिन्होंने सपोर्टिंग रोल में भी दर्शकों से बहुत वाहवाही लूटी। शिमला से आए इन दो कलाकारों ने मुंबई में धूम मचा रखी है।

White Lightning
White Lightning

अनुपम खेर और राजू खेर

सल्लू अक्सर अपने भाइयों को काफी प्रोमोट करते हैं। सोहेल और सलमान की जोड़ी मैं और मिसेज़ खन्ना, मैंने प्यार क्यों किया, सलाम-ए-इश्क, गॉड तुस्सी ग्रेट हो,  हीरोज वीर और ट्यूबलाइट फिल्मों में एक साथ नजर आए।

White Lightning
White Lightning

सोहिल खान और  सलमान खान सलमान

फ़िरोज़ ख़ान और संजय ख़ान दोनो अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता रहें हैं। इन दोनो को एक साथ लाने का श्रेय जाता है  हॉलीवुड निर्देशक जॉन गुइलेरमिन को 1962 की फ़िल्म टार्ज़न में। 1971 में यह दोनो नज़र फ़िल्म मेला में (आमिर और फ़ैज़ल भी मेला नाम की फ़िल्म में आए थे)। 1971 में ही आयी थी फ़िल्म उपासना।  इन दोनो की हॉरर फ़िल्म 1976 में आइ नागिन भी खूब चर्चित रही।

White Lightning
White Lightning

फ़िरोज़ ख़ान और संजय ख़ान

आमिर और उनके छोटे भाई फ़ैज़ल सन् 2000 में बहुचर्चित फ़िल्म मेला में नजर आया। आय आए। फ़िल्म के गाने बहुत हिट हुए मगर फ़िल्म फ्लॉप हालांकि छोटे शहरों में ये फ़िल्म काफी चली थी। आमिर जैसे दिग्गज भी फैज़ल खान के करियर को नहीं चला पाए।

White Lightning
White Lightning

आमिर खान और फैजल खान

यह असली कपूर ब्रदर्स सबसे पहले फ़िल्म ‘जमाने को दिखाना है’ में नज़र आये थे जिसमें रणधीर ने एक छोटा सा रोल निभाया था। फिर इन दोनों की जोड़ी को दोबारा से साजिद खान लेकर आए हाउसफुल टू में। इस फ़िल्म में ऋषि रणधीर ने इतने मज़े लगाएं कि हीरो क्या जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी कपूरों के सामने एकदम फेल थे।

White Lightning
White Lightning

रणधीर कपूर और ऋषि कपूर

Dot
Dot

ये तीनों भाई नजर आए थे मधुबाला के साथ 1958 में। फ़िल्म का नाम था चलती का नाम गाड़ी। यह कॉमडी फ़िल्म बहुत सफल हुई थी लेकिन इसकी सीक्वल आते आते लगभग 16 वर्ष लग गए जिसका नाम था बढ़ती का नाम दाढ़ी। अफसोस जब तक बढ़ती का नाम दाढ़ी फ़िल्म 1974 में आइ, बॉलीवुड की गाड़ी कहीं आगे निकल चुकी थी।

White Lightning
White Lightning

किशोर कुमार अनूप कुमार और अशोक कुमार