Deepak Perwani
पाकिस्तान का सबसे अमीर हिंदू
पाकिस्तान अपने देश के अल्पसंख्यकों ख़ासकर हिंदुओं और सिखों को दोयम दर्जे का नागरिक करने के लिए दुनिया भर में बदनाम है।
Dot
लेकिन तमाम कठिनाइयों के बावजूद कुछ ऐसे भी पाकिस्तानी हिंदू हैं जो न सिर्फ नाम कमा रहे हैं बल्कि दौलत कमाने में भी बेहद कामयाब हो रहे हैं।
Dot
दीपक पेरवानी ऐसे ही एक हिंदू शख्स हैं जो अपनी लगन और कड़ी मेहनत से करोड़पति बने और पाकिस्तान के सबसे अमीर लोग शामिल हैं।
Dot
Pakistani Aishwarya Rai
दीपक पेरवानी का जन्म 1973 में पाकिस्तान के मीरपुर खास में हिंदू हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था।
Dot
पेशे से वो एक मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेता है और उन्होंने पाकिस्तान फैशन जगत के कई नामचीन पुरस्कार जीते हैं।
Dot
2022 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सालाना नेटवर्क तकरीबन 71 करोड रुपए आंकी गई है।
Dot
Indian beauties Pak Cricketers
अपने योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति से पुरस्कार भी मिल चुका है।
Dot
दीपक पेरवानी अभिनेता भी है और उन्होंने ‘मेरे पास’ और ‘कुदरत’ जैसे लोकप्रिय पाकिस्तानी हम टीवी के धारावाहिकों में अभिनय किया है।
Dot
उन्होंने कॉमेडी ‘पंजाब नहीं जाऊंगी’ जो 2017 में रिलीज हुई थी मैं भी काम किया है।
Dot
दीपक पेरवानी के भाई नवीन परवानी भी एक मशहूर खिलाड़ी है जो एशियाई खेलों में स्नूकर खेल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
Dot
WAZHMA AYOUBI
कौन है यह मिस्ट्री गर्ल