किसी लड़की की शक्ल अगर ऐश्वर्या राय जैसी सुंदरी से मिला दी जाए तो वह शायद ख़ुश हो जाए, मगर एक पाकिस्तानी लड़की इस बात से नाराज़ हो गई।
हाल ही में पाकिस्तानी उद्यमी कंवल चीमा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन की 'हमशक्ल' कहे जाने से नाराज थीं।
इस नाराज़गी के लिए जल्द ही, उन्हें इसके लिए काफी आलोचना भी मिलनी शुरू हो गई।
किसी लड़की की शक्ल अगर ऐश्वर्या राय जैसी सुंदरी से मिला दी जाए तो वह शायद ख़ुश हो जाए, मगर एक पाकिस्तानी लड़की इस बात से नाराज़ हो गई।
कँवल का कहना था कि उनको किसी से तुलना पसंद नहीं है
ऐश की की प्रशंसा करते हुए कंवल ने कहा, 'वह एक बेहद निपुण महिला हैं और उनकी तुलना किसी से करना भी उनके लिए उचित नहीं है।
ऐश की की प्रशंसा करते हुए कंवल ने कहा, 'वह एक बेहद निपुण महिला हैं और उनकी तुलना किसी से करना भी उनके लिए उचित नहीं है।
‘मैं किसी और की नकल बनने के बजाय खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनना पसंद करूंगा।'
इससे पहले उनका एक इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कंवल ने कहा था. 'कृपया महिलाओं को केवल उनके रूप तक ही सीमित न रखें - क्योंकि हम जो दिखते हैं उससे कहीं अधिक हैं।’
कंवल चीमा माई इम्पैक्ट मीटर की संस्थापक और सीईओ हैं, जो एक प्लेटफार्म हैं जो संकट से प्रभावित लोगों की मदद करता है और साथ ही जो लोग मदद करने में इच्छुक हैं उनको भी साथ लाता है।