What happened between Aamir Khan and Amrish Puri that they never worked together.

Aamir Khan and Amrish Puri: निःसंदेह हिंदी फिल्मी दुनिया में विलेन या खलनायक शब्द के पर्याय हैं अमरीश पुरी। अमरीश  ने बॉलीवुड में लगभग सभी छोटे-बड़े सितारों के साथ काम किया परंतु  खलनायकों के बादशाह अमरीश पुरी ने आमिर ख़ान के साथ कभी रूपहला पर्दा साझा नहीं किया। यह जानकर आप सभी सिने प्रेमी हैरान हो जाएंगे। 

आमिर ख़ान और अमरीश पुरी (Aamir Khan and Amrish Puri) के एक साथ काम नहीं करने की मुख्य वजह यह थी कि दबंग आवाज़ के अमरीश पुरी ने बिना जाने समझे ही ‘ज़बरदस्त’ नाम की फ़िल्म के सेट पर आमिर ख़ान को डांट दिया था।  अमरीश पुरी की उस अनजानी फटकार को आमिर ख़ान कभी भुला नहीं पाए और हमेशा से अमरीश पुरी के साथ फ़िल्म करने में आसानी से इनकार करते हुए अपने को हर उस फ़िल्म स दूर रखा जिसमें अमरीश पुरी थे। आइए जानते हैं पूरी बात। 

‘जबरदस्त’ फिल्म का है वाक़या

दरअसल 1985 में आमिर ख़ान के चाचा नासिर हुसैन ज़बरदस्त नामक फ़िल्म बना रहे थे। आमिर ख़ान अपने चाचा नासिर हुसैन को हमेशा फिल्मों के निर्देशन में असिस्ट किया करते थे। नासिर हुसैन की जबरदस्त फिल्म में भी आमिर खान अपने चाचा जी को निर्देशन में असिस्ट कर रहे थे। साथ ही साथ आमिर अपने भविष्य के लिए भी निर्देशन के गुर सीख रहे थे। फिल्म जबरदस्त में में संजीव कुमार, सनी देओल, राजीव कपूर, जया प्रदा और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका निभा रहे थे। 

आख़िर अमरीश पूरी और आमिर के बीच हुआ क्या (Aamir Khan and Amrish Puri)

अमरीश पुरी को शायद पता नहीं था कि आमिर ख़ान नासिर ख़ान के भतीजे हैं। उन्हें लगा कि कोई नया छोकरा है जो अपनी इंटर्नशिप कर रहा है। आमिर ख़ान तो वैसे भी दिखने में अपनी उम्र से बहुत छोटे लगते हैं और उसे दिन क्या माजरा रहा होगा आप ख़ुद ही समझ सकते हैं। किस्सा बड़ा दिलचस्प है आगे पढ़िए मज़ा आएगा। 

अमरीश पुरी की कड़ी फटकार को कभी भूल नहीं सके 

फिल्म शूटिंग के दौरान आमिर के चाचा नसीर साहब जानते थे कि उनके भतीजे आमिर उनकी ‘जबरदस्त’ फिल्म के इस सीन को अच्छे से निर्देशित कर सकते हैं। ऐसा सोचकर नासिर ख़ान आराम फरमाने चले गए। तभी उसी सीन में अमरीश पुरी आमिर की इच्छा अनुसार शॉट नहीं दे रहे थे। इस बात पर आमिर ख़ान ने उन्हें रोका, लेकिन अमरीश पुरी कहाँ मानने वाले थे। अमरीश पुरी ने आमिर को देख उनको नया नवेला समझकर और कहकर अनसुना कर दिया।

आमिर की ज़िद थी या परफ़ेक्शनिस्ट कीड़ा 

आमिर भी कितने जिद्दी हैं सभी जानते हैं और वह अपने उस सीन के डायरेक्टर होने को बहुत गंभीरता से ले रहे थे। वो अमरीश पुरी जैसे सीनियर कलाकार की नाराज़गी को भाँप  नहीं पाए और अमरीश पुरी को निर्देशित करते रहे। फिर बाद में तो अमरीश पुरी गुस्से में आकर आमिर खान को नसीहत देते हुए फ़िल्म की पूरी यूनिट के सामने फटकार लगा दी।

आमिर खान अपने एटीट्यूड पर कायम रहे

बात शायद आमिर ख़ान को काफी गहरी चुभी। आमिर अपने चाचा नासिर ख़ान के लाख कहने के बावजूद अमरीश पुरी की वह डांट नहीं भूल सके और हर बार अमरीश पुरी के साथ फिल्म करने से हमेशा कन्नी काटते रहे। अपनी एक अलग और उम्दा शैली की वजह से एक अलहदा अभिनेता के रूप में हमेशा सामने आने वाले छोटे कद मगर ऊँचे इरादों वाले आमिर खान की परफेक्शन शैली का भी एक अहम हिस्सा उनका इस तरह का एटीट्यूड और कार्य व्यवहार हो सकता है।

यूँ ही नहीं है आमिर पर परफ़ेक्शनिस्ट का ठप्पा 

आमिर खान की कुछ-कुछ ऐसी ख़ासियत हैं जो उन्हे मिस्टर परफेक्ट बनाती हैं। नए आयाम की नई सोच वाले आमिर खान परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान ने हमेशा अपने आप को एक नए मापदंड के रूप में स्थापित किया। तभी तो अपने एक अपमान को याद रखते हुए फिल्म अभिनेता परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिर कभी हिंदी फिल्मी दुनिया में अमरीश पुरी के साथ कभी एक साथ नज़र नहीं आए।

आमिर और अमरीश पूरी: दामिनी में साथ रहे पर कास्टिंग से अलग रहे 

Aamir Khan and Meenakshi song for a song in movie Daamini which also casted Amrish Puri
Amrish puri never shared screen with Aamir Khan though he appeared in a guest role in the film Damini

ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री अभिनीत दामिनी फिल्म में तो अमरीश पुरी और आमिर खान दोनों हैं मगर स्क्रीन कभी संझा नहीं करते। फ़िल्म दामिनी की कास्टिंग में साथ-साथ होने के बावजूद एक साथ पर्दे पर नहीं दिखे। दामिनी फिल्म में एक गाना ‘बिन साजन झूला झूलूँ” में आमिर खान ने अपने रोल को वक्त जरूर दिया लेकिन अमरीश पुरी के साथ रहना नहीं पसंद किया।

हिंदी बॉलीवुड में छोटे कद के लेकिन मजबूत इरादों वाले दृढ़ निश्चई फिल्म अभिनेता आमिर खान का लोगों के दिलों में एक अमिट स्थान बन चुका है। अपनी नई सोच और अपने नए आयाम के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मी जगत को और छोटे पर्दे को सत्यमेव जयते जैसे सीरियल से अपने आप को लोगों के बीच एक परफेक्ट जननायक के रूप में स्थापित किया। शुरू से ही उनकी फिल्मों ने जनमानस में एक गजब का स्थान बनाया।

आमिर ने हमेशा अपनी अलग छवि पेश की

फिल्म कयामत से कयामत तक से लेकर जो जीता वही सिकंदर, लगान, अकेले हम अकेले तुम, हम हैं राही प्यार के और अन्य उच्च कोटि की फिल्में देकर आमिर खान ने हमेशा अपनी एक अलग छवि पेश की। अमरीश पुरी की महज़ एक फटकार से अपने आत्म सम्मान को मिली ठेस को कभी नहीं भूलने वाले आमिर ख़ान ने ठीक किया या ग़लत यह तो नहीं कैह सकते मगर अपनी अलग सोच की वजह से आज भी लोगों के दिलों में बस्ते हैं।

Read more: Who brought Salman and Aamir Khan together: कौन लाया था आमिर और सलमान ख़ान को एक साथ?

Follow us on Facebook for more such rare facts about Aamir Khan and Amrish Puri.