यह बात आपको यकीनन हैरानी में डाल देगी कि पाकिस्तान के एक परिवार में 9 के 9 सदस्यों का जन्मदिन एक ही है 1 अगस्त । इस परिवार ने यह अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
पाकिस्तान की लरकाना के इस परिवार के मुखिया हैं अमीर अली मंगी जिनका जन्म 1 अगस्त 1968 को हुआ था।
उनकी पत्नी खुदेजा का जन्म भी सन 1973 में 1 अगस्त के दिन ही हुआ था।
एक और हैरानी की बार यह है कि खुदेजा और आमिर के सात बच्चों में से, दो बार जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं।
सबसे बड़ी बेटी है सिंधु जिसका जन्म 1अगस्त 1992 को हुआ था।
सिंधु के बाद जुड़वां बहनें सुसुई अमीर और सपना अमीर का जन्म 1 अगस्त 1998 को हुआ था।
अगले नम्बर पर 1अगस्त 2001 के दिन पैदा हुए आमिर। हो गए ना हैरान?
आमिर के एक साल बाद फिर 1अगस्त 2002 को एक और बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम रखा गया अम्बर।
1 अगस्त का यह जादुई सिलसिला रुक नहीं उपरवाले ने एक बार फिर कमाल किया, 1अगस्त 2003 को फिर जुड़वा हुए अम्मार और अहमर अली।
पहले अमरीका की Cummins family का पाँच परिवार जनों का एक ही दिन जन्मदिन का रिकॉर्ड था जो पाकिस्तान के मंगी परिवार ने तोड़ा है।
इन सब बातों से ज़्यादा सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 1 अगस्त के दिन अमीर और खुदेजा के लिए अतिरिक्त विशेष है क्योंकि यह उनकी शादी की सालगिरह भी है। उनका निकाह 1991 में हुआ था।