अक्सर योगी बाबा फिल्मी हस्तियों से घिरे रहते हैं। यह तो योगी जी को फिल्मों का शौक है या फिर फिल्मी हस्तियों को योगी जी से प्रेम!
हाल ही में योगी जी के मुलाकात सुपरस्टार रजनीकांत से हुई। सुना है दोनों ने मिलकर फ़िल्म जेलर भी साथ में देखी।
कंगना रनाउत तो योगी जी को भैया कह कर बुलातीं हैं। बड़े भैया जब तोप हो तो बहिनिया तो बारूद होंगी ही!
अक्षय कुमार और विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर भी अपनी फ़िल्म से पहले योगी का आशीर्वाद लेने गये थे। फोटो खूब खिंचे!
योगी जी ने पूरी टीम के साथ सम्राट पृथ्वीराज देखी भी थी, मगर शायद क़िस्मत को कुछ और ही मजूर था!
एक योगी हैं और दूसरी योगिनीं। यह दोनों कई बार मिले हैं।
योगी जी का जादू कुछ ऐसा है कि भूमि पेडनेकर अपना ग्लैमर छोड़ उनके और अक्षय के साथ सफ़ाई अभियान पर निकल पड़ीं थीं!
अपने जैकी श्रॉफ़ भी लगता है योगी फैन हैं और योगी उनके। जग्गू दादा ने एक बार योगी जी को खूब हँसाया था।
योगी जी से अक्सर अनुपम खेर मिलते रहते हैं। अनुपम उनकी काफ़ी तारीफ़ करते दिखते हैं। तारीफ़ ना करें तो अनुपम की ख़ैर नहीं!
अक्षय उनसे मिलकर कोई राय लेने के बहाने अपनी फ़िल्में भी प्रमोट करवा लेते हैं। योगी के आगे चालाकी? नॉटी बॉय!
इन दोनों की मुलाक़ातें तो कम हुईं हैं मगर योगी जी इनकी पैरवी करते और सलमान ख़ान का समर्थन भी खुल कर करते हैं।
क्या उदित योगी जी को अपने अन्दाज़ में सर सर सर बोलते होंगे या योगी उनको यह बात सिर्फ़ यह दोनों ही जानते होंगे!
संजय दत्त भी भी योगी से मिले थे, योगी में कोई तो बात है।
योगी ने फ़िल्म The Kerala Story के लिए अदाह शर्मा और उनकी फ़िल्म के जमकर तारीफ़ की थी। फ़िल्म मंत्रिमंडल के साथ देखी भी!
पंकज त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। ये मुलाकात फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर हुई है. लगता है फ़िल्म ना सिर्फ़ चलेगी वह दौड़ेगी!
उर्वशी अपनी नई वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' ( Inspector Avinash ) की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश गई थीं। योगी जी के साथ चाय पीने का मिला सौभाग्य।
CM योगी आदित्यनाथ से मिले गायक सोनू निगम, बोले-मुख्यमंत्री दूरदर्शी सोच के डायनमिक लीडर! तारीफ़ के पुल जनाब!
अब ऐसी क़िस्मत तो शायद किसी ही किसी का हो कि उसकी पार्टी में ड्रीम गर्ल हो और चुनाव में एक दूसरे का मिले पूरा सहयोग!
कैलाश खेर भी योगी जी से मिलते रहते हैं। क्या पता उनका टूटा परिंदा जुड़ जाए और उनके गीत फिर एक बार लोकप्रिय हों।
द कश्मीर फ़ाइल्स की पूरी टीम के साथ मिले योगी और फ़िल्म भी देखी, सराही भी!