जब हॉलीवुड वालों ने  करी  बॉलीवुड फ़िल्मों की नक़ल

WHEN HOLLYWOOD COPIED  BOLLYWOOD

जब हॉलीवुड वालों ने करी बॉलीवुड फ़िल्मों की नक़ल

यह सुनकर आप थक चुके होंगे कैसे बॉलीवुड फिल्मों अक्सर हॉलीवुड फिल्मों की नक़ल करके बनाई जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा उल्टा भी होता है? यानी Bollywood to Hollywood! मज़ा लीजिए और फ़क़्र महसूस कीजये

Darr से प्रेरित हुई Fear

हॉलीवुड फ़िल्म Fear जो Darr से लगभग 3 साल बाद 1996 में आयी। उसमें तो नाम तक हूँबहु अनुवाद कर लिया गया। यही नहीं शाहरुख़ की स्टाकर भूमिका और उसका के-के-के-किरण स्टाइल भी हॉलीवुड ऐक्टर जेम्स फोले ने कॉपी कर डाला।

Vicky Donor  की कॉपी  थी Delivery Man 

2012 में आयी Vicky Donor को तो अगले साल ही हॉलीवुड वालों ने उसे चेप लिया। कहानी भी वही ट्रीटमेंट भी वैसी ही है। आयुष्मान खुराना वाला किरदार हॉलीवुड फ़िल्म में Vince Vaughn  विन्स वाघन ने निभाया है।

A Wednesday (2008)  से प्रेरित A Common Man (2013)

जी हाँ 2013 में बनी हॉलीवुड फ़िल्म A Common Man दरसल नीरज पांडे की A Wednesday का अफ़िशल रीमेक है। हिंदी जितनी सशक्त बनाने के लिए नसीरुद्दीन वाला रोले प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता बेन किंग्सले ने निभाया है।

Jab We Met तक को ना छोड़ा हॉलीवुड नक्कालों ने

लीप ईयर (2010) के निर्माताओं ने दावा किया कि फिल्म जब वी मेट से प्रेरित नहीं थी। लेकिन आप खुद फैसला क्यों नहीं करते? एक चुलबुली, अत्यधिक बातूनी लड़की अपने प्रेमी को प्रपोज़ करने के रास्ते में एक अजीब से मिलती हैउन्हें होटेल में रुकना पड़ता है। फिर बिछड़तें हैं और दोबारा मिल जाते हैं। इतना इत्तेफ़ाक तो नहीं हो सकता।

1995 की रंगीला 2004 में कैसे हॉलीवुड में हुई कॉपी

2004 में आयी Win A Date With Tad Hamilton! में रंगीला से काफ़ी कुछ चुराया गया। हालाँकि आमिर खान वाला  चित्रित इतना टपोरी नहीं है, मगर फिल्म का मूल कथानक काफ़ी प्रेरित है। इसमें भी  एक लड़की है जो अपने सबसे अच्छे दोस्त और एक फिल्म स्टार के बीच प्रेम त्रिकोण में फंस जाती है।

Kill Bill जैसी धाँसू हॉलीवुड भी भारतीय फ़िल्म की नक़ल

हालांकि 2003 में आयी किल बिल का कथानक अलग है, क्वेंटिन टारनटिनो की इस प्रसिद्ध थ्रिलर में एक्शन सीक्वेंस हैं, जो उन्होंने खुद अनुराग कश्यप को कमल हासन-स्टारर अभय से प्रेरित बताया था।

हॉलीवुड वालों ने राज कपूर की 1964  वाली संगम की 40 साल बाद कॉपी

प्रसिद्ध हॉली वुड फ़िल्म Pearl Harbor जो की 2001 में रिलीज़ हुई वो काफ़ी हद तक राज कपूर रजेंन्दर कुमार द्वारा अभिनीत 1964 की Sangam से मेल खाती है। संगम में एक दोस्त पाइलट था लेकिन पर्ल हार्बर में दोनो दोस्त पाइलट हैं। क्या कमाल का फ़र्क़ है।

उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि बॉलीवुड फिल्म पार्टनर को हिच की कॉपी कहा जाता है। लेकिन ऐसा लगता है कि हिच खुद अमोल पालेकर की छोटी सी बात (1975) के कथानक से प्रेरित थी।  एक लड़का जो एक लड़की को लुभाने में विफल रहता है, एक ऐसे व्यक्ति की मदद लेता है जो ऐसी समान समस्याओं वाले लोगों की मदद करने को अपना पेशा बनाता है। घूम गया ना दिमाग़?